मुजफ्फरनगर। अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के घर का झगड़ा रोज बढ़ता जा रहा है। पुस्तैनी संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद खत्म होने के बजाय बढ़ रहा है। रोज नए विवाद सामने आ रहे है।
मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी ने बुढ़ाना कोतवाली पुलिस पर अपने पति अयाजुद्दीन को अवैध हिरासत में रखने का आरोप लगाया है। सीओ बुढ़ाना से की गई शिकायत में थाना प्रभारी निरीक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भी प्रॉपर्टी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बुधवार को अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बुढ़ाना सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर पुश्तैनी संपत्ति के मामले में पावर ऑफ अटॉर्नी देकर भाई अलमासउद्दीन को सभी अधिकार सौंप दिए थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आमद की खबर पाकर उनके बड़े भाई अयाजउद्दीन तहसील पहुंच गए थे और उन्होंने वहां हंगामा किया था।
बुढ़ाना पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में उन्हें हिरासत में रखा था इसके बाद थाना बुढ़ाना पुलिस ने उन्हें दोपहर करीब 12:00 बजे हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचा दिया था। वहां वह करीब 6 घंटे तक पुलिस की हिरासत में रहे थे, जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था।
अभिनेता के बड़े भाई अयाजुद्दीन की पत्नी सैयदा मुनव्वर ने सीओ बुढ़ाना को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि थाना पुलिस ने बुधवार को उनके पति को 6 घंटे तक अवैध हिरासत में रखा।
उन्होंने इस मामले में प्रभारी निरीक्षक थाना बुढ़ाना बृजेश कुमार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की। सैयदा मुनव्वर ने प्रॉपर्टी बंटवारे को लेकर देवर और फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भी गंभीर आरोप लगाए।
सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम का कहना है कि बुधवार को अभिनेता के बड़े भाई अयाजुद्दीन को पुलिस ने शांति भंग होने की आशंका में हिरासत में लिया था। उन्होंने बताया कि उन्हें मुचलका पाबंद भी किया गया है। पूरी प्रक्रिया कानून के तहत अपनाई गई है।