मुंबई- महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (शरद पवार समूह) ने रविवार को 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान सूची जारी की। सूची के अनुसार श्री राजेशाह देशमुख परली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जहां सत्तारूढ़ घटक राकांपा (अजित पवार समूह) ने मंत्री धनंजय मुंडे को मैदान में उतारा है। इस तरह से यहां मराठा बनाम अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के बीच लड़ाई हो गयी है।
अन्य उम्मीदवारों में करंजा निर्वाचन क्षेत्र से ज्ञेयाक पाटनी, माहोल से सिद्धि कदम, हिंगना से रमेश बंग, चिंचवाड़ से राहुल कलाटे, भोसरी से अजीत गवाने, माजलगांव से मोहन बी जगताप, अणुशक्तिनगर से फहाद अहमद और हिंगणघाट से अतुल वांडिले शामिल हैं। इस सूची के साथ राकांपा ने अब तक कुल 76 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।