शिमला। भारी बारिश के कारण हिमाचल में बहने वाली ब्यास नदी इन दिनों उफान पर है। इसके कारण कांगड़ा जिले के कई स्थानों पर लोग फंस गए। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की बचाव टीमों ने बच्चों सहित 25 लोगों की सुुरक्षित बाहर निकाला।
एनडीआरएफ ने बताया कि 14 सदस्यीय टीम ने सोमवार रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मांड मयानी गांव के पास ब्यास नदी में बचाव अभियान चलाया जिसमें दो अलग-अलग जगहों से बच्चों सहित 25 फंसे लोगों को सुरक्षित बचाया गया।
स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि नदी में बाढ़ के बीच कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ नियंत्रण कक्ष को सूचित किया गया। बचाव दल ने उन्हें निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
पानी के तेज बहाव के बावजूद टीमों ने लोगों को सफलतापूर्वक बचाया।
एक दिन पहले ही एनडीआरएफ ने कड़ी मेहनत से कांगड़ा के मंड इंदौरा गांव से आठ लोगों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई थी। ब्यास नदी में पोंग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण वे फंस गए थे।
सोलन, शिमला, मंडी और हमीरपुर जिले बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।