मेरठ। चर्चित मामले में शनिवार को जमकर ड्रामा हुआ। दीवान समूह के परिवार की बहू नेहा शनिवार सुबह अपने ससुराल पहुंची और हाईवोल्टेज ड्रामा किया। लेकिन बहू के लाख कोशिशें करने के बावजूद भी परिवार के लोगों ने उन्हें घर में एंट्री नहीं दी। इसके बाद बहू ने पुलिस अधिकारी (आईजी) को फान कर मामले की जानकारी दी।
बताया गया कि दीवान परिवार की बहू ने शनिवार को अपने ससुराल के घर पर करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा किया। वहीं हंगामा बढ़ता देख थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और नेहा को समझा-बुझाकर अपने साथ थाने ले गई। इस दौरान पुलिस ने नेहा के ससुराल वालों से भी फोन पर बातचीत की।
दीवान समूह के परिवार की बहू नेहा का अपने पति अजय दीवान से विवाद चल रहा है। नेहा दीवान ने सिविल लाइन थाने में अजय दीवान के खिलाफ 498 ए(पत्नी से क्रूरता), 323(मारपीट), 504(धमकी), 338 धारा (गंभीर चोट पहुंचाना) में मुकदमा दर्ज कराया था। पिछले चार दिन से यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।