नागौर। डीडवाना जिले के कुचामन शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया को अपनी इलेक्ट्रिक कार की खराबी से इतना परेशान होना पड़ा कि उन्होंने कार को बैलों से खिंचवाया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
योगी ने राष्ट्रपति-उप राष्ट्रपति से की मुलाकात, दिया महाकुम्भ का निमंत्रण
अनिल सिंह मेड़तिया अपनी इलेक्ट्रिक कार से कहीं जा रहे थे, जब उनकी कार बीच रास्ते में अचानक बंद हो गई। बार-बार खराबी से तंग आकर उन्होंने पास के खेतों से बैल मंगवाए और कार को बैलों से खिंचवाया। राहगीरों ने इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
सपा का प्रतिनिधिमंडल आज जायेगा सम्भल, माता प्रसाद, हरेंद्र मलिक, इकरा हसन, रुचिवीरा रहेंगे शामिल
अनिल सिंह ने बताया कि यह इलेक्ट्रिक कार उन्होंने 2023 में खरीदी थी। लेकिन कार ने उन्हें इतना परेशान किया कि वे मानसिक रूप से थक चुके हैं।
कार में लगातार तकनीकी समस्याएं आ रही हैं, जिनके समाधान के लिए वे बार-बार सर्विस सेंटर गए। कार की कंपनी ने जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए। फुल चार्ज के बाद भी कार कंपनी द्वारा बताई गई दूरी तय नहीं कर पा रही है। मेड़तिया ने कहा कि यह कार उनके लिए सिरदर्द बन चुकी है।
अनिल सिंह मेड़तिया ने इस अनोखी हरकत के पीछे अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि”मैंने ऐसा इसलिए किया ताकि लोग देख सकें कि इलेक्ट्रिक कार खरीदने का क्या हश्र हो सकता है। कार को बैलों से खिंचवाना एक विरोध का तरीका है, क्योंकि कंपनी ने अब तक कोई समाधान नहीं दिया है।”
यह घटना ग्राहक असंतोष का अकेला मामला नहीं है। कुछ ही समय पहले धौलपुर जिले में एक किसान ने बार-बार खराबी के कारण अपने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया था। किसान ने भी यही आरोप लगाए थे कि कंपनी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर रही।
सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर अपनी राय दे रहे हैं। कुछ लोग इसे इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक की विफलता मान रहे हैं। कई लोग कार निर्माता कंपनियों की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।