सहारनपुर। मां शाकुम्बरी यूनिवर्सिटी में इसी सत्र से स्नातक स्तर पर विज्ञान वर्ग में चार नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डा. हरिशंकर सिंह ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान और वनस्पति शास्त्र के विषय शुरू कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष से यूनिवर्सिटी के कैंपस में स्नातक स्तर की कक्षाएं संचालित हैं। उन्होंने बताया कि भौतिक विज्ञान में कैंपस में मेटिरियल विज्ञान की कक्षाएं शुरू होंगी और वनस्पति शास्त्र में एथनोबोटनी की कक्षाएं शुरू होंगी। एथनोबोटनी में छात्र वृक्ष और पौधों का उनके आसपास रहने वाले मनुष्यों और पशुओं पर होने वाले असर का अध्ययन करेंगे।
रसायन विज्ञान में छात्रों को एनालेटिकल रसायन विज्ञान की शिक्षा दी जाएगी। जीव विज्ञान में भी नए विषय पढ़ाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन आधुनिक विषयों के पाठ्यक्रम शुरू होने से यूनिवर्सिटी के छात्रों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इनकी फीस भी कम रखी जाएगी। इस तरह से मां शाकुम्बरी विश्वविद्यालय में परंपरागत पाठ्यक्रमों के साथ-साथ आधुनिक विषयों की पढ़ाई भी होगी।