मेरठ। मेरठ में लोगों ने अपने नए अंदाज के साथ नए साल का स्वागत किया। शहर में लोगों ने उत्साह के साथ पुराने साल 2024 को विदाई दी और नए साल 2025 का स्वागत किया। इस दौरान होटल और रेस्टोरेंट में डीजे की धुनों पर लोगों ने डांस कर जमकर एंजाए किया। जश्न में बॉलीवुड गीतों पर सभी लोग खूब थिरके। रात्रि बारह बजते ही 30 सेकंड के लिए सायरन बचा और सभी ने एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर किया। अंतिम गीत पर सभी ने पूरे जोश के साथ डांस किया। ज्यादातर होटलों में ड्रेस कोड के साथ थीम बेस आयोजन हुए।
मुजफ्फरनगर में लाखों की सिगरेट चोरी का हुआ खुलासा, 50 लाख की नकदी समेत 28 लाख की सिगरेट बरामद
बाईपास स्थित ब्रेवुरा रिजार्ट में हैंगओवर द ब्लिंग बॉल ग्रांडेस्ट नाइट क्लब थीम पर कार्यक्रम हुआ। 5 हजार स्कावयर फीट का डांस जोन बनाया गया। डीजे फ्लोर पर बॉलीवुड गीतों पर युवा जोड़े खूब थिरके। संचालक शेखर भल्ला ने बताया कि हर साल कुछ नया करने का प्रयास किया जाता है। कार्यक्रम में दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के लोग पहुंचे। होटल हारमनी में रेड एंड ब्लू थीम पर कार्यक्रम हुआ। दिल्ली के इक्विटी बैंड ने प्रस्तुति दी। संचालक नवीन अरोड़ा ने बताया कि पैकेज में अनलिमिटेड फूड, कॉकलेट और मॉक टेल दी गई। दिल्ली रोड होटल क्रोम में भी लाइव बैंड के साथ जॉकी अनिकेश ने गीतों से सभी का मनमोह लिया। सर्दी में लोगों ने बॉन फायर फास्ट फूड का आनंद लिया। सभी लोग ब्लैक ड्रेस कोड में कार्यक्रम में पहुंचे।
मुज़फ्फरनगर के मुस्लिम मौहल्ले में मिला एक और मंदिर, अब खतौली के इस्लामनगर में मिला !
गोल्डन पॉम रिजार्ट में सूफी बैंड पथिक ने प्रस्तुति दी। डीजे, फूड्स का लोगों ने आनंद लिया। गंगानगर रोमियोलेन में मुंबई का उमेर डीजे अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरी तरह पारिवारिक आयोजन रहा। कपल एंट्री और पूरी तरह पारिवारिक आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त होटल मार्स में लॉन में आयोजन होगा। डीजे और लाइव सिंगिंग की व्यवस्था रही। ईएएम सेल्स राहुल चंद्रा ने बताया कार्यक्रम में नवविवाहिता जोड़े सर्वाधिक उत्साहित रहे। वहीं, गढ़ रोड स्थित होटल मोलीक्यूल में लोग डीजे पर खूब थिरके।