नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में 26 मार्च को लावारिस हाल में मिले नवजात शिशु की उपचार के दौरान आज मौत हो गई है।थाना सेक्टर -39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि शिशु के माता- पिता कौन थे।
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि 26 मार्च को थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में एक नवजात शिशु मिला था। उन्होंने बताया कि शिशु को उपचार के लिए नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में भर्ती करवाया गया था। वहां पर उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शिशु को जन्म लेते ही किसने फेंक दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मामले की जांच कर रही है।