Tuesday, April 22, 2025

फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में नीलकमल पुरी निर्विरोध अध्यक्ष, अभिषेक अग्रवाल सचिव चुने गए

मुजफ्फरनगर। फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2025-27 के पदाधिकारियों का चुनाव अशोक अग्रवाल, चुनाव अधिकारी व मनीष अग्रवाल सहायक चुनाव अधिकारी की देखरेख में फेडरेशन भवन पर सम्पन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से नीलकमल पुरी  को अध्यक्ष, अश्वनी मित्तल को उपाध्यक्ष, राकेश जैन को उपाध्यक्ष, अभिषेक अग्रवाल को सचिव,  आशीष गर्ग को सहसचिव, आशीष बंसल को कोषाध्यक्ष चुना गया व रोहन मित्तल को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

मुज़फ्फरनगर में अनियंत्रित डंपर ने मजदूर को कुचला इलाज के दौरान दोनों पैर कटे, पुलिस नहीं कर रही मदद

नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलकमल पुरी द्वारा कहा गया कि किसी भी सदस्य को इकाई सम्बन्धित कोई भी किसी भी विभाग की समस्या है, तो उसको फेडरेशन के माध्यम से प्राथमिकता के तौर पर सम्बन्धित विभाग से बातचीत कर हल कराने का प्रयास किया जायेगा।

मुज़फ्फरनगर में ग्राहक बनकर आया चोर 30 हजार रु लेकर फुर्र, CCTV के आधार पर खोज में जुटी पुलिस

सचिव अभिषेक अग्रवाल फेडरेशन के अब तक इतिहास में युवा सचिव निर्वाचित हुए है। उन्होंने उद्यमियों को विश्वास दिलाया कि उद्यमियों का किसी विभाग द्वारा उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। बैठक से पहले सचिव अभिनव स्वरूप द्वारा पिछले दो वर्षों के कार्यकाल की  रिपोर्ट से अवगत कराया तथा अरविन्द गुप्ता, कोषाध्यक्ष द्वारा आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया , जिसे उपस्थित सदस्यों द्वारा ध्वनि मत से पास कर दिया गया।

एमडीए की टीम ने अवैध प्लाटिंग पर चलाया महाबली, भू-स्वामी को दी चेतावनी

अध्यक्ष अंकित संगल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह कार्यकारिणी अनुभवी नीलकमल पुरी की अध्यक्षता में फेडरेशन को और अधिक उँचाईयों तक ले जायेगी। बैठक में अंकित संगल, पंकज जैन, अंकुर गर्ग, के.एल. अग्रवाल, रविन्द्र सिंघल, रामअवतार गोयल, सुधीर गोयल, अमरपाल सिंह, विनित बालियान, श्रवण गर्ग, सागर वत्स, सतीश गोयल, मनीष अग्रवाल, नीरज कुमार, रोहन मित्तल, शारिक सुल्तान, आमिर सुल्तान, राधेश्याम शर्मा, योगेश कुमार, लोकेश तायल, नवनीत गोयल, व्यापक पुरी, सुनील तायल, सौरभ गोयल, निपुण मित्तल, विख्यात मित्तल, दीपक मित्तल, कुंज बिहारी अग्रवाल, राजीव वाधवा आदि उद्यमी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  बंगाल में घुसपैठियों को ममता सरकार का पूरा समर्थन - अजय आलोक
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय