Sunday, December 29, 2024

मेरठ में रोजगार मेला में 75 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

मेरठ। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में छह कंपनियों ने 139 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिये और 75 अभ्यर्थियों का चयन किया। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बेरोजगार युवक आये हुए थे़। इस दौरान सभी अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर कंपनियों के काउंटर पर गये़ कागजातों को प्रस्तुत किया और रोजगार के लिए निर्धारित सैलरी व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया़। इस दौरान बेरोजगार युवक युवतियों में काफी उत्सुकता देखी गयी़।

 

अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 20 शव खाई से निकाले गए, संख्या बढ़ने की आशंका

रोजगार मेले के बारे में जानकारी देते हुए सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ मंडल मेरठ ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ के प्रागण में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में कम्पनियों द्वारा एग्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, लाईफ मित्रा, टैक्नीशियन और फील्ड एसिस्टेंट ट्रेनी पद हेतु साक्षात्कार लिया गया।

 

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं

रोजगार मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों की शशिभूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक तथा काउन्सलर जयभगवान द्वारा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया। युवाओं को प्रेरित करते हुए बताया गया कि यह सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ उठायें। राजू यादव वरिष्ठ सहायक ने भी रोजगार मेले में उपस्थित अभ्यर्थियो के साक्षात्कार में सहयोग किया। साथ ही साथ कम्पनी के एचआर ने अपनी कम्पनी की रिक्तियों से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय