मेरठ। तीन साल की बच्ची की कार में दम घुटने से मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतका के पिता ने सेना में तैनात लांस नायक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है। बच्ची के पिता सेना में सिपाही हैं। लालकुर्ती थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने आज न्यूजट्रैक को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्ष सेना के जवान हैं जो कंकरखेड़ा के फाजलपुर के राजेश एन्क्लेव आर्मी कॉलोनी में एक पक्ष या दूसरे पक्ष के रहते हैं।
सलमान को फिर धमकी, लॉरेंस का सहयोगी बता कर मांगी 5 करोड़ की रंगदारी
इनमें से एक हरियाणा के जींद सदर थाने के निडानी गांव के मूल निवासी सोमबीर पुनिया हैं, जो मेरठ में आर्म्ड यूनिट में तैनात हैं। उनकी तीन साल की बेटी वर्तिका 30 अक्टूबर को घर के बाहर खेल रही थी। बच्चों को घूमने का शौक होता है। इसलिए क्वार्टर के ऊपर रहने वाले हिमाचल प्रदेश निवासी सेना में लांस नायक नरेश बच्ची को कार में घुमाने ले गए। नरेश बच्ची को लेकर रोहटा रोड पहुंचा और उसे कार में छोड़कर शराब खरीदने चला गया।
वहां पर उसे दो-तीन दोस्त और मिले, जिसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने चला गया। जबकि बच्ची कार के अंदर ही बैठी रही। कार के शीशे बंद थे और कार लॉक थी। उधर, जब बच्ची घर नहीं गई तो परिजनों ने आसपास पूछताछ की। पता चला कि नरेश लड़की को ले गया है।
अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 20 शव खाई से निकाले गए, संख्या बढ़ने की आशंका
नरेश को बुलाकर पूछा गया तो उसने बताया कि लड़की कार में है। वह पार्टी करके ड्यूटी पर आया, तब तक लड़की को बंद कार में 4 घंटे हो चुके थे। इसके बाद लड़की के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार खोली तो लड़की बेजान पड़ी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।