Thursday, January 9, 2025

एनसीआर में सक्रिय दो शातिर वाहन चोर व नाबालिग गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद

नोएडा। एनसीआर में सक्रिय तीन शातिर वाहन चोरों को थाना सेक्टर-113 पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के 10 दुपहिया वाहन बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों में एक नाबालिग भी शामिल है। इन बदमाशों के खिलाफ जनपद गौतमबुद्व नगर के थाना फेस-टू में दो तथा थाना सेक्टर-113 में 6 मुकदमें दर्ज है। बदमाश बाइक चोरी करके गैर जनपदों में बेचने के बाद जो पैसे मिलते थे, उन पैसों से मौज-मस्ती करते थे।
 

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

 

 

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राम बदन सिंह ने बताया का आज एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-113 पुलिस ने अनुज कुमार पुत्र सुरेश चंद्र तथा सचिन सोनी पुत्र संतोष कुमार और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी की हुई 10 मोटरसाइकिलें बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी एफएनजी रोड के पास से हुई है।

 

सलमान को फिर धमकी, लॉरेंस का सहयोगी बता कर मांगी 5 करोड़ की रंगदारी

 

 

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मोटरसाईकिल पर सवार होकर नोएडा व एनसीआर क्षेत्र के भिन्न-भिन्न जगहों पर दो पहिया वाहनों को चोरी कर लेते है तथा कुछ दिन तक चोरी किये गये वाहनों को कही छुपा कर रखते हंै। कुछ समय बीत जाने के बाद चुराये गये वाहनों को गैर जनपदों में राह चलते व्यक्तियों को मजबूरी बताकर बेच देते हैं। बाइक बेचने पर जो भी पैसे मिलते है, उन्हें आपस में बांट लेते है तथा अपने शौक व मौज-मस्ती में उस पैसों को खर्च कर देते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!