मेरठ। बदलते मौसम में मौसमी बुखार और बीमारियों का प्रकोप बढ रहा है। जिला अस्पताल में ओपीडी में बुखार, जुखाम व खांसी के मरीज पहुंच रहे हैं। इस बार मरीजों को बुखार के बाद एलर्जी की समस्या भी हो रही है। ओपीडी में हर रोज 50 से अधिक मरीज पहुंच हैं। चिकित्सकों का कहना है कि संक्रमण बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है। उपचार के बाद तीन से पांच दिन में मरीज ठीक होता है।
अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 20 शव खाई से निकाले गए, संख्या बढ़ने की आशंका
मेरठ में मौसम बदल रहा है। मौसम के बदलते स्वरूप में संक्रमित बीमारियां बढ़ रही है। पीएल शर्मा जिला अस्पताल में ओपीडी में लगभग 200 से अधिक मरीज बुखार, जुकाम के पहुंचे रहे हैं। इस बार मरीजों के सामने यह समस्या बन रही है कि बुखार के साथ उनको एलर्जी की परेशानी है। बुखार ठीक होने के कई दिन तक एलर्जी रहती है। इस तरह के कई केस जिला अस्पताल पहुंचे हैं।
सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं
पीएल शर्मा जिला अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके शर्मा ने बताया बुखार के दौरान दवा से कई मरीजों को एलर्जी हो रही है। इस बार इस तरह के केस ज्यादा आ रहे हैं। इस तरह की समस्या दवा के कारण भी हो सकती है या फिर मौसम में बदलाव के कारण भी हो सकता है। कई मरीजों में बुखार के दौरान एलर्जी होने की शिकायत आ रही है तो कुछ मरीजों को बुखार के बाद एलर्जी हो रही है।