मेरठ। थाना लिसाडी गेट पुलिस ने अन्तर्राष्ट्रीय मोबाईल लूट करने वाले गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 88 आईफोन मोबाइल बरामद किए हैं। जिनकी कीमत बाजार में 1 करोड रुपए से अधिक बताई जा रही है। अभियुक्तों से बरामद एक करोड़ रुपए कीमत के कुल 88 मोबाईल, आईपैड और एक स्कूटी बिना नम्बर प्लेट मय बरामद हुए हैं।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चोरी के मोबाईलों को अन्य देशो में सप्लाई किया जाता था। अवगत कराना है कि एसएसपी के आदेशानुसार चलाए अभियान में एसपी सिटी नगर मेरठ के निर्देशन व सीओ कोतवाली के पर्यवेक्षण में थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर जनपद मेरठ व देश के विभिन्न राज्यों से लूट/चोरी किए हुए विभिन्न कम्पनियों के 87 एप्पल/एण्ड्रोएड कम्पनी के स्मार्ट फोन लूट/चोरी के मोबाईलों का अन्तराष्ट्रीय मोबाईल सिन्डीकेट चलाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों के नाम महफूज पुत्र फजलू रहमान निवासी रशीदनगर गली नं0 06 थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ।
शाकिव पुत्र यामीन निवासी रेहाना गार्डन थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ। जाहिद पुत्र राजू निवासी उज्जवल गार्डन थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ। जुहैब पुत्र इकबाल निवासी पूर्वो फय्याज अली थाना देहली गेट जनपद मेरठ हैं। गैंग के छह आरोपी फरार हैं। गिरफ्तार/फरार अपराधियो का संगठित गिरोह है जिसका सरगना महफूज है जो पूर्व मे शरद गोस्वामी गैंग का सक्रिय सदस्य है। वह शरद गोस्वामी के साथ जेल गया था। इनका नेटवर्क पश्चिमी उत्तर प्रदेश दिल्ली तथा अन्य राज्यों मे फैला हुआ है।
प्रत्येक जिले मे इस गिरोह के सदस्यों की पूरी टीम है। जो जगह-जगह से मोबाइलों को लूट तथा चोरी करके महफूज तक ले जाता था। इसके बाद महफूज इन्हे गफ्फार मार्केट दिल्ली में अपने अन्य साथियों को देता तथा वहां से इन मोबाईलों के पार्टस निकाल कर देश तथा विदेश में सप्लाई किए जाते है। कुछ देशो में मोबाईलो को भी सप्लाई किया जाता है।