Sunday, May 18, 2025

शामली में तैनात महिला इंस्पेक्टर के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद। थाना कविनगर में एक महिला इंस्पेक्टर के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला इन दिनों शामली में तैनात है। महिला इंस्पेक्टर का नाम अनीता है। गोविंदपुरम निवासी शिवांगी अग्रवाल ने कविनगर थाने में व महिला इंस्पेक्टर अनीता और उनके पति नेत्रपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि कमेटी डालने के नाम पर इंस्पेक्टर व उनके पति ने 150 लोगों से लाखों रुपये की ठगी की। यह भी आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर उन्होंने लोगों को जान से मारने की धमकी दी।

 

गुजरात के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को महाकुंभ का निमंत्रण देने पहुंचे मंत्री कपिल देव व एके शर्मा

शिवांगी अग्रवाल ने बताया कि अनीता यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। उनकी तैनाती शामली में चल रही हैं। वह अपने पति नेत्रपाल के साथ मिलकर भूमि किटी पार्टी के नाम से गोविंदपुरम में कमेटी का संचालन करती हैं। उनका संपर्क अपने परिचय के माध्यम से अनीता व नेत्रपाल से हुआ था।

 

मुज़फ्फरनगर में हिन्दू समाज उतरा सड़कों पर, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार पर उठाई आवाज

 

दोनों ने बताया कि वह एक हजार रुपये 15 माह तक जमा कराकर 16वें माह में ब्याज सहित पूरी राशि का भुगतान करते हैं। उनकी बातों पर भरोसा करके उन्होंने 2021 के शुरू में खुद कमेटी डालनी शुरू दी। अपने 150 से ज्यादा परिचित व रिश्तेदारों से भी कमेटी डलवाना शुरू कर दिया।

 

मुज़फ्फरनगर में अवैध खनन माफियाओं व ग्रामीणों में टकराव, दोनों में चले ईंट-पत्थर, माफिया गाड़ी छोड़कर फरार

 

16 माह गुजरने के बाद जब किसी को रुपया नहीं मिला तो उन्होंने तकादा किया। इसके बाद वह आजकल आजकल कहकर टलाते रहे। ज्यादा तकादा करने पर कहा कि वह पुलिस अधिकारी हैं। किसी को भी जेल भिजवा देंगे। कई लोगों को उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। मामले में परेशान होकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को शिकायत दी। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व में भी अनीता के खिलाफ इसी तरह के आरोपों से जुड़ी जांच चली है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय