नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-45 में स्थित एक एनजीओ के पदाधिकारी ने एनजीओ के पूर्व कर्मचारी और उसकी पत्नी के खिलाफ डाटा चोरी करने, धोखाधड़ी करने और अमानत में खयानत करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले अंशुल भारद्वाज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार सेक्टर-45 में स्माइल इंडिया ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) के नाम से उनकी एक सामाजिक संस्था है। यह संस्था गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य व खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराती है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि इस संस्था में कृष्ण मोहन तथा उनकी पत्नी उज्जवला बाजपेई काम करते थे। इन लोगों ने कुछ समय पूर्व ट्रस्ट से काम छोड़ दिया। बाद में पता चला कि इन्होंने धोखाधड़ी करके एनजीओ के महत्वपूर्ण डांटा जिसमें की दानदाताओं और ट्रस्टियों के सारे विवरण है चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।