नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की मनी लॉड्रिंग मामले की सुनवाई टाल दी है। मामले की अगली सुनवाई 15 मई को होगी।
आज सुनवाई के दौरान सुकेश के वकील ने कहा कि उन्हें चार्जशीट के कुछ पेपर अभी तक मुहैया नहीं कराए गए हैं। उसके बाद कोर्ट ने ईडी को और समय दे दिया है। कोर्ट ने ईडी को फोरेंसिक रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय भी दे दिया।
6 अप्रैल को ईडी ने पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें तिहाड़ जेल के अधिकारियों डीएस मीणा, सुंदर बोरा और महेश सौंद्रियाल को आरोपित बनाया था। तीनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले का मुख्य आरोपित सुकेश चंद्रशेखर है। इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल भी सह आरोपित हैं।