शामली। जिले के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बलवा गांव के नजदीक अचानक से एक नील बाइक सवारों के सामने आ गई। नील गाय के साथ भिडंत होने पर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें डायल-112 पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी शामली पर भर्ती कराते हुए परिजनों को सूचना दी।
रविवार को शामली जिले के गांव राझड निवासी साहिल और सलीम नाम के दो युवक बाइक पर सवार होकर बागपत में मजदूरी पर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी बीच दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बलवा के समीप अचानक इनकी बाइक के सामने नील गाय आ गई। नील गाय से बाइक की जोरदार टक्कर के बाद बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी शामली पर भर्ती कराया। पुलिस द्वारा दी गई सूचना के बाद घायलों के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए थे।
गौरतलब है कि शामली में हाईवे के निर्माण में मानकों का पालन नही किया गया है। सड़क के दोनों ओर प्रोटेक्टर नही होने के कारण आय दिन जंगली जानवर वाहनों के सामने आ जाते हैं, जिससे कई बार बड़े हादसे में भी चुके हैं।