Monday, April 21, 2025

निर्मला सीतारमण ने त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान, महाकुंभ 2025 की तैयारियों का लिया जायजा

प्रयागराज। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा भी लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में 600 साल पुराने मंदिर की देखरेख के लिए समिति गठित, मूलचंद शर्मा अध्यक्ष बने

निर्मला सीतारमण ने त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद महाकुंभ क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, तीर्थयात्रियों की सुविधाएं, टेंट सिटी और सुरक्षा इंतजामों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।

मुज़फ्फरनगर में डीएम के आदेश से व्यापारियों में डर- व्यापारी नेता बोले, शुल्क जमा करो तो खोल सकोगे बंदी के दिन भी बाज़ार !

सरकार की प्राथमिकता है कि महाकुंभ 2025 अब तक का सबसे भव्य और सुव्यवस्थित आयोजन हो।श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ जल, आवासीय सुविधाएं और सुगम परिवहन सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है। गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में जल की शुद्धता बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।

कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की थी। उन्होंने कहा था कि संगम का जल न केवल स्नान बल्कि आचमन योग्य भी है और इसे लेकर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार पर रोक लगाई जानी चाहिए।

निर्मला सीतारमण का यह दौरा महाकुंभ 2025 की तैयारियों को और गति देगा। अब देखना होगा कि सरकार इस आयोजन को कितनी भव्यता और सुसंगठित तरीके से सफल बनाती है।

यह भी पढ़ें :  जालंधर में सनी देओल और रणदीप हुड्डा समेत पांच पर एफआईआर, ‘जाट’ फिल्म के एक सीन को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय