Sunday, April 6, 2025

निर्मला सीतारमण ने किया मतदान, कहा- विपक्ष के पास अपना कोई मुद्दा नहीं

बेंगलुरु/नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। सीतारमण के साथ उनके पिता ने भी वोट डाला। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है।

वित्तमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में बताया कि सीतारमण ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक मतदान केंद्र पर अपने पिता के साथ वोटिंग करने के बाद मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की। वित्त मंत्री ने बेंगलुरु के जयनगर में मतदान केंद्र पर मतदाताओं से बातचीत भी की।

सीतारमण ने मतदान के बाद संवाददाताओं के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष के पास अपना कोई मुद्दा नहीं है। उनके पास कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं है। इसलिए वे लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं, वे व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं। इससे भी बुरी बात यह है कि वे ऐसी चीजें ला रहे हैं, जिन्हें वे खुद लागू नहीं कर सकते…”!

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय