Saturday, January 25, 2025

विरोधियों पर भड़के नीतीश कुमार, कहा- उन लोगों ने कोई काम नहीं किया

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में मुजफ्फरपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन लोगों ने कोई काम नहीं किया। पहले शाम होते कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने अगड़े-पिछड़े, अति पिछड़े, पिछड़े, महिला, पुरुष, हिन्दू, मुस्लिम सभी के विकास के लिए काम किया।

 

मुरादाबाद में जियो फाइबर के अपहृत मैनेजर को एसटीएफ ने कराया मुक्त, 20 लाख की मांगी थी फिरौती

 

यहां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले महिलाओं के चेहरे पर इतनी खुशी नहीं थी, लेकिन आज इनके चेहरे पर खुशी है। उन्होंने कहा कि पहले हम लोगों ने इनका नाम ‘जीविका’ दिया तब केंद्र ने पूरे देश में ‘आजीविका’ नाम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जब भी क्षेत्र में घूमते हैं इनसे मिलते हैं और जो भी कमी होती है, उनको सहायता दी जाती है। जब से हम सत्ता में आए हैं तब से इनको आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। इस बार भी घूम रहे हैं और जो कमी होगी वह पूरा की जाएगी।

 

 

मुज़फ्फरनगर में लाचार किसान ने एडीएम को सुनाई पीड़ा-उसकी खेती की ज़मीन, भूमाफिया कर रहे प्लाटिंग !

 

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान फिर दोहराया कि हम दो बार गलती कर उधर (दूसरे गठबन्धन) में चले गए थे, लेकिन अब पुराने साथी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं के विकास के लिए कोई काम नहीं होता था। उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार इन दिनों अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत पिछले साल 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण से की थी। छह जनवरी को वह वैशाली जिले का दौरा करेंगे जबकि सात जनवरी को सीवान और आठ जनवरी को सारण पहुंचेंगे। 11 जनवरी को उनका कार्यक्रम दरभंगा जिले के लिए प्रस्तावित है तथा 12 जनवरी को मधुबनी और 13 जनवरी को समस्तीपुर जाने का कार्यक्रम है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!