Thursday, January 23, 2025

कल विधायक दल की बैठक के बाद नीतीश देंगे इस्तीफा, BJP-JDU के 14-14 बन सकते हैं मंत्री

पटना। बिहार में नीतीश-लालू का गठबंधन टूटने के बाद विधायकों का आना शुरू हो गया है। नीतीश कुमार रविवार सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। साथ ही नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे। JDU कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। राज्यपाल से कल ही नए सीएम के तौर पर शपथ दिलाने की मांग करेंगे।

 

पार्टी सूत्रों का दावा है कि नीतीश 2 डिप्टी सीएम के साथ शपथ लेंगे। भाजपा-जेडीयू की तरफ से 14-14 मंत्री शपथ ले सकते हैं। जीतन राम मांझी की पार्टी ने भी 2 मंत्री पद की मांग की है। शपथ समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं।

 

इधर, पटना में राजद की बैठक के दौरान तेजस्वी ने दावा किया कि असली खेला होना अभी बाकी है। नीतीश हमारे आदरणीय थे और रहेंगे। जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया। लालू ने अपने मंत्रियों से कहा- इस्तीफा नहीं दें।

 

जीतनराम मांझी की पार्टी ने 2 मंत्री पद मांगे

 

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की पार्टी हम के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने बनने वाली नई सरकार में पार्टी के लिए कम से कम दो मंत्री पद की मांग की है। उनका कहना है कि हम पार्टी गरीब गुरबों की बात करती है। ऐसे में हम को बेहतर सेवा देने के लिए कम से कम पार्टी के तरफ से 2 मंत्री पद जरूर मिलनी चाहिए। यह हमारी शर्त नहीं कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मांग है। वैसे हम बगैर किसी पद के भी माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ मुस्तैदी से खड़े हैं।

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक खत्म हो गई है। बैठक से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बाहर निकल गए हैं।BJP विधायकों को सुबह 9 बजे पार्टी दफ्तर बुलाया गया है।

 

बीजेपी और जेडीयू से 14-14 मंत्री ले सकते हैं शपथ

 

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के 14 और जदयू के 14 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इसके अलावा एक मंत्री हम के कोटे से शपथ लेंगे। बीजेपी की ओर से 1 डिप्टी सीएम बनाने की योजना पर बात चल रही है, ताकि वो पावरफुल बना रहे। सूत्रों की माने तो सुशील मोदी की बिहार वापसी होती है तो वो अकेले डिप्टी सीएम होंगे। इसकी संभावना ज्यादा है। इसके साथ ही रेणु देवी को भी डिप्टी सीएम बनाने की बात चल रही है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला अमित शाह कल लेंगे। सूत्रों की माने तो कैबिनेट का स्वरूप 2017 की तर्ज पर ही रहेगा।

 

बीजेपी विधायक दल की बैठक से बाहर निकले केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा राम की कृपा से सब काम हो रहा है। सेकुलर की बात हो रही है। बढ़े चलो.. बढ़े चलो.. सुपथ पर बढ़े चलो.. भला हो जिसमें देश का वह सब काम किए चलो।

 

जेडीयू ने विधायक दल की बैठक के कार्यक्रम में फिर एक बार बदलाव किया है। बैठक अब कल सुबह 10 बजे होगी। पहले सभी विधायकों को शाम 7 बजे सीएम हाउस तलब किया गया था। माना जा रहा है कि विधायकों के साथ बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार अपना अंतिम निर्णय लेंगे और राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे। सीएम से मिलने के बाद मंत्री संजय झा, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री विजय चौधरी बाहर निकल गए हैं।

 

सूत्रों की माने तो सीएम पूरी तरीके से आश्वास्त हो जाना चाहते थे कि उनके सभी विधायक पटना पहुंच जाए। यही कारण है कि आनन-फानन में सभी विधायकों को शनिवार शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक की सूचना दी गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!