Tuesday, June 25, 2024

शामली में अभी कोई किसान नहीं पहुंचा गेहू क्रय केंद्र, डीएम ने किया क्रय केंद्रों का निरीक्षण

शामली-जिलाधिकारी शामली रविन्द्र सिंह द्वारा आज क्रय केन्द्र एफ0सी0आई व खाद्य विभाग के मण्डी परिसर में स्थापित क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा मण्डी में स्थापित गेहूँ क्रय केन्द्रों पर एजेन्सी व मण्डी परिषद् द्वारा उपलब्ध करायी गयी व्यवस्थाएं यथा छलना, बिनोईंग फैन, नमी मापक यंत्र, एनालिसिस किट, इलेक्ट्रोनिक कांटे, पावर डस्टर, कृषकों की सुखसुविधाएं इत्यादि व्यवस्थाएं परखी गयी।
निरीक्षण के समय कमलेश सिंह,जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अब तक किसी भी किसान द्वारा गेहॅू का विक्रय क्रय केन्द्रों पर नहीं किया गया है, साथ ही जि0खा0वि0अ0 द्वारा रजिस्ट्रेशन  प्रक्रिया व खरीद भुगतान प्रक्रिया का ब्योरा दिया गया।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को क्रय केन्द्रों पर अभिलेख व्यवस्थित मिलें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देंश दिये गये कि गेहूँ विक्रय करने वाले कृषकों के भुगतान की जानकारी हेतु एक हैल्प डेस्क की स्थापना की जाये जिससे कृषकों को भुगतान सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने या भुगतान में आने वाली कठिनाईयों का निराकरण कराया जा सके।
इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिए कि प्रचार-प्रसार कराते हुए कृषक रजिस्ट्रेशन में प्रगति लाये तथा पूर्व वर्षों में जिन किसानों द्वारा गेहूँ क्रय केन्द्रों पर विक्रय किया गया था उनसे भी सम्पर्क करते हुए खरीद प्रारम्भ कराया जाना सुनिश्चत करें। साज ही यह भी निर्देश दिया कि खरीद कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश सिंह, केन्द्र प्रभारी शक्ति कुमार व केन्द्र प्रभारी श्रीमती सुनीता राणा,सहित मण्डी सचिव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय