शामली। शामली कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रमों की समीक्षा की और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी और बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने के निर्देश देते हुए कार्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
मुजफ्फरनगर में हैलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहे साइबर ठग, कई परिवार बने शिकार
बैठक में CHO की पीबीआई जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई और दवाओं का सही रिकॉर्ड रखने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, उपकेन्द्रों पर आशा और एएनएम द्वारा एएनसी ट्रैकिंग सुनिश्चित करने, और प्रसव केन्द्रों पर सुविधाओं को बढ़ाकर सभी प्रसव सेवाओं को सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। जिला स्वास्थ्य समिति की इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।