Saturday, February 22, 2025

शामली में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

शामली। शामली कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभागीय कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार सुधार की आवश्यकता पर जोर देते हुए जिन कार्यक्रमों में कमियां पाई गईं, उनमें तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

 

मुजफ्फरनगर में हैलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहे साइबर ठग, कई परिवार बने शिकार

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि वीएचएसएनडी सत्रों पर जिला स्तरीय अधिकारी निरीक्षण सुनिश्चित करें और सभी सीडीपीओ महीने में कम से कम 15 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें। निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द पूरा कर हैंडओवर करने के निर्देश आर.ई.डी. को दिए गए।

 

जाट कॉलोनी में निर्वाल हॉस्पिटल के खिलाफ लोगों में भड़का गुस्सा, नेताओं और अफसरों से जताई नाराजगी

आंगनवाड़ी केंद्रों के कायाकल्प पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया, और जिन ब्लॉकों में कार्य अधूरा रहेगा, वहां के खंड विकास अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर खान, सभी खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, और मुख्य सेविका उपस्थित रहीं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय