Wednesday, January 22, 2025

‘महाराष्ट्र चुनाव के बाद नहीं बचेगी CM योगी की कुर्सी’- अखिलेश यादव

लखनऊ। प्रयागराज में आयोजित एक जनसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उपचुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार और उसके नीतियों पर तीखे प्रहार किए। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान सरकार अपनी कुर्सी बचाने के लिए कई हथकंडे अपना रही है, लेकिन उनका कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने वाला है। उन्होंने छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया, जो यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षाओं में नार्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। यादव ने कहा कि सरकार छात्रों की जायज़ मांगों को अनदेखा कर रही है और उनका आंदोलन दबाने की कोशिश कर रही है।

मुज़फ्फरनगर में भूमाफिया हुए बेखौफ, खुद चलाने लगे बुलडोजर, आधी रात को 40 साल पुरानी दुकान कर दी ध्वस्त, भाकियू बैठी धरने पर

 

अखिलेश यादव ने किसानों के मुद्दों को भी उठाया और कहा कि खाद की कमी, विशेष रूप से डीएपी, किसानों को भारी नुकसान पहुँचा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ किसानों के नाम पर राजनीति कर रही है, लेकिन वास्तव में उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रही है। अखिलेश ने कहा कि “पीडीए” (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) को धोखा देकर सरकार अपने हित साध रही है।

 

मुज़फ़्फ़रनगर में सिंचाई विभाग के डाक बंगले में बनाये जा रहे थे तमंचे, चाचा-भतीजा गिरफ्तार

पूर्व मुख्यमंत्री ने निर्वाचन आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी चुनावों की तारीखों में बदलाव कर रही है ताकि वह अनुकूल परिणाम हासिल कर सके। अखिलेश ने चेतावनी दी कि जितना चुनाव को टालेंगे, उतनी ही बुरी तरह से हारेंगे।

मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में खाना खाने से सैकड़ों फूड प्वाइजनिंग का शिकार

 

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर कार्रवाई पर दिए गए फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि यह न्यायपालिका का स्वागत योग्य कदम है। यादव ने सपा की बुलडोजर कार्रवाई का कभी समर्थन न करने की बात कही और कहा कि यह सरकार की मनमानी है जो अब सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से खत्म हो रही है।

मुजफ्फरनगर में हैलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहे साइबर ठग, कई परिवार बने शिकार

 

अखिलेश यादव ने इस उपचुनाव को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए संकेत मानते हुए कहा कि यह चुनाव यूपी की जनता का मूड बताएगा और बीजेपी को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!