मेरठ। भैंसाली बस अड्डे के सामने एक युवक ने युवती से छेड़छाड़ कर दी। आरोप है कि युवक ने युवती का मोबाइल से फोटो भी खींचा। युवती के पिता ने जब इसका विरोध किया तो आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
घटना के बाद लोगों ने आरोपी का फोटो मोबाइल से खींचकर वायरल कर दिया।
आरोप है कि मौके पर पहुंची सदर बाजार पुलिस ने युवती के पिता के साथ अभद्रता की, जिससे आक्रोशित लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने युवक को जीप में बैठाकर थाने ले गई।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बाद में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया।