नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों को आज से कैशलेस चिकित्सा कार्ड वितरण की शुरुआत प्राधिकरण कार्यालय से शुरू की गई।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
कैशलेस चिकित्सा कार्ड के वितरण का शुभारंभ नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम के द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान नोएडा प्राधिकरण कर्मचारियों की एसोसिएशन ने सीईओ का आभार व्यक्त किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह ने बताया कि पिछले काफी लंबे समय से एसोसिएशन द्वारा यह मांग की जा रही थी कि प्राधिकरण के सेवानिवृत्त कर्मचारी व अधिकारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जिसे प्राधिकरण के सीईओ द्वारा मान लिया गया तथा जनहित में सभी को एक ऐतिहासिक सौगात दी गई। इससे बहुत बड़ी परेशानी को दूर किया गया।
शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र
उन्होंने बताया कि कैशलेस चिकित्सा कार्ड के माध्यम कर्मचारी व अधिकारियों को दो लाख रुपये तक प्रतिवर्ष कैशलेस की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि सोमवार को सेवानिवृत्त कर्मचारियों में राम खेलावन, धर्मपाल भाटी, दयाचंद, मुहम्मद रईस, राजेंद्र शर्मा, महेश यादव, वीर सिंह, जगत तंवर आदि को कार्ड वितरित किए गए। कार्ड वितरण के समय अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह, महासचिव जितेंद्र कुमार, सचिव नीरज राणा, अमित कुमार, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।