Tuesday, November 19, 2024

नोएडा के वाहन चालक हो जाएं सावधान,40 हजार वाहनों का पंजीयन होगा निलंबित

नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर में निर्धारित समय पूरी कर चुके 40 हजार वाहनों का पंजीयन निलंबित करने की संभागीय परिवहन विभाग ने तैयारी कर ली है। इन्हें विभाग की तरफ से नोटिस दिया गया है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉक्टर सियाराम वर्मा ने बताया कि जनपद में निर्धारित अवधि पूरी कर चुके वाहनों की संख्या 1,80,000 के करीब है। उन्होंने बताया कि 1,40,000 वाहनों का पंजीयन निलंबित किया जा चुका है। विभाग की तरफ से आने वाले कुछ दिनों में 40 हजार वाहनों का पंजीयन निलंबित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों के वाहन का पंजीयन निलंबित करने के लिए नोटिस दिया गया है, उनके पास  विकल्प है कि वे वाहनों का एनओसी लेकर राष्ट्रीय राजधानी से बाहर कहीं पंजीकरण कर ले, या उसे स्क्रैप में कटवा दें। उन्होंने बताया कि अब तक 27 हजार वाहनों का पंजीयन निरस्त किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि एआरटीओ विभाग की तरफ से प्रदूषण नियंत्रण को लेकर पूरी कार्य योजना बनाई गई है। विभाग इसके लिए कई टीमें बनाकर काम कर रहा है, ताकि प्रदूषण नियंत्रण पर प्रभावी कार्य किया जा सके। इसके साथ विभाग की तरफ से चेकिंग लगातार चलाई जा रही है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय