नोएडा। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) अपना 10वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस दौरान यात्रियों को सफर के दौरान एनएमआरसी के सभी मेट्रो स्टेशनों पर बेहतर सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई है। पावर बैंक की सुविधा के बाद मंगलवार को एनएमआरसी के एक्वा लाइन के 21 स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीनों (टीवीएम) का शुभारंभ किया गया।
शहर में अपनी सेवा के एक दशक पूरे होने का जश्न मनाते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) ने अपने सभी मेट्रो स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीनों (टीवीएम) का उद्घाटन किया है, जो यात्रियों की सुविधा और नवाचार के प्रति इसकी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। आज से नोएडा-ग्रेनो के बीच एक्वा लाइन के 21 मेट्रो स्टेशनों पर टीवीएम का शुभारंभ किया गया। इस सुविधा का शुभारंभ आज सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने किया।
एनएमआरसी की मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि शहर में एक दशक की सेवा का जश्न मनाते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने आज 10वें स्थापना दिवस समारोह की शुरूआत में टिकट वेंडिंग मशीनों की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि नए स्थापित टीवीएम को यात्रियों के लिए परेशानी मुक्त टिकटिंग विकल्प प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टिकट काउंटरों पर समय और यात्रियों के लिए टिकट खरीद को सरल बनायेगा। ये टीवीएम कैशलेस है। यह एकल यात्रा, वापसी यात्रा और समूह टिकटों के लिए टिकट (क्यूआर कोड) देने में सक्षम है।
यह मशीनें यूपीआई भुगतान विकल्प स्वीकार करने में भी सक्षम है। उन्होंने बताया कि यात्री इस सुविधा का इस्तेमाल करके खुले पैसों की समस्या से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक्वा लाइन के 21 स्टेशनों पर कुल 88 एटीएम लगाए गए हैं, जिन्हें आज शुरू किया गया। स्टेशन पर आने वाले लोगों की संख्या के अनुसार इनका वितरण किया गया है। सेक्टर-51 में 15 एटीएम लगाए गए हैं, जबकि परी चौक और नॉलेज पार्क-2 में प्रत्येक स्टेशन पर 8 एटीएम लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि एनएमआरसी एनएमआरसी अधिक से अधिक डिजिटल और स्वचालित प्रणालियों को लागू करके अपनी सेवाओं को और कारगर बढ़ाने की योजना बना रही है। एनएमआरसी के 10वें स्थापना दिवस पर टीवीएम मशीनों की शुरूआत इसका एक प्रतिबिंब है। एनएमआरसी ने अपनी सुविधाओं को और उन्नत करने की योजना बनाई है।