Tuesday, April 1, 2025

नोएडा पुलिस का बदमाशों पर शिकंजा, मुठभेड़ में एक घायल, दूसरा गिरफ्तार

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने दो और बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस और बदमाशों के बीच मार्च माह का यह 18वां मुठभेड़ था। इस मुठभेड़ में भी एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इन बदमाशों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 8 मुकदमे दर्ज है।

मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता के होटल पर फायरिंग, दो नामजद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह थाना सेक्टर-142 पुलिस टीम एक सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा एक बिना नम्बर प्लेट लगी हुई वैगनआर कार को रूकने का इशारा किया गया। जिसपर वैगनआर कार सवारों ने रूकने के बजाय कार को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा करने पर अभियुक्तों द्वारा एफएनजी रोड़, सेक्टर-140 के पास कार से उतरकर भागने के प्रयास के क्रम में पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की जेल में की गई पिटाई, वकील ने लगाया आरोप, कोर्ट ने दिए मेडिकल कराने के आदेश

पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान राहुल कुमार उर्फ राजू पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम तरौलिया, थाना कुर्रा, जिला मैनपुरी वर्तमान निवासी नगला चरणदास थाना, फेस-2, गौतमबुद्धनगर उम्र 30 वर्ष के रूप में हुयी है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय खोखा कारतूस व 1 जिंदा कारतूस बरामद हुए है।

जयंत चौधरी ने कपिल देव अग्रवाल के साथ की बैठक, काैशल विकास तथा शिक्षा की स्थिति पर की चर्चा

उन्होंने बताया कि दूसरे अभियुक्त मनीष कुमार राय पुत्र देवनारायण राय निवासी ग्राम नवटोली, थाना अंधराठाढी, जिला मधुबनी, बिहार वर्तमान पता नगला चरणदास, थाना फेस-2 उम्र 30 वर्ष को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा मय1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से लूट/चोरी के कुल 5 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट की वैगनार कार बरामद हुई है।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो लूट व चोरी की घटनाओं को अन्जाम देने में माहिर है। दोनों बदमाश बरामद वैगनआर कार में सवारी को बैठाकर उसके मोबाइल व सामान की चोरी तथा छीना-झपटी का अपराध करते है, जिनके विरूद्ध कई अभियोग पंजीकृत है।

उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा 27 मार्च 2025 को वैगनआर कार में एक शख्स को सवारी के रूप में बैठाकर तथा सेक्टर-140 में इमरजेन्सी बताकर उतार दिया गया था और उसका मोबाइल फोन व 300 रूपये नकद छीन कर लिये गये थे। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों के अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय