Friday, November 22, 2024

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, भारत की पहले गेंदबाजी

नयी दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में शुक्रवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
कप्तान कमिंस इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के एकमात्र तेज गेंदबाज होंगे, जबकि वामहस्त स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन ऑस्ट्रेलिया के लिये पदार्पण करेंगे।

कमिंस ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। पिच के बीच में घास है लेकिन दोनों तरफ से रूखी नजर आती है। पिच में काफी टर्न है, अच्छा टेस्ट होगा। कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क नहीं खेल रहे हैं, लेकिन हमने (मैट) रेनशॉ की जगह ट्राविस हेड को टीम में शामिल किया है। मैथ्यू कुह्नमैन पदार्पण करेंगे।”
इसी बीच, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि पीठ की चोट से उभरकर श्रेयस अय्यर एकादश में वापस आ गये हैं।

रोहित ने कहा, “हमने भी पहले बल्लेबाजी ही की होती। पिच रूखी है, लेकिन मुझे लगता है कि हमने पिछले मैच में जिस तरह का अनुशासन दिखाया उसने टॉस को निरर्थक बना दिया। आपको बस बाहर आकर अच्छा क्रिकेट खेलने की जरूरत है। टीम में भी हम यही बात करते हैं कि टॉस की चिंता करने की जरूरत नहीं है।”

रोहित ने 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा के बारे में कहा, “हम उनके लिये उत्साहित हैं। उनका परिवार भी यहां है। सौ टेस्ट मैच खेलना आसान नहीं होता। उनके करियर में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। हमने टीम में एक बदलाव किया है, सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर टीम में आये हैं।”

ऑस्ट्रेलिया एकादश : डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्राविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नेथन लायन, मैथ्यू कुह्नमैन।
भारत एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय