Friday, November 22, 2024

गांव की समस्या का गांव में ही हो समाधान, हर शुक्रवार को लगती है गांव में चौपाल – संजीव बालियान

मुजफ्फरनगर। ग्राम चौपाल (गांव की समस्या, गांव में समाधान) कार्यक्रम आयोजन के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत संगोष्ठी एवं स्वयं सहायता समूह व अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल का आयोजन विकास भवन में किया गया।

केन्द्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव कुमार बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, जिला अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी द्वारा विकास भवन के प्रांगण में स्वयं सहायता समूह एवं विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टालो का निरीक्षण किया गया तथा मंत्री द्वारा प्रदर्शनी स्टालो पर लगाये गये उत्पादों की जानकारी भी प्राप्त की, इसके उपरान्त केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव कुमार बालियान द्वारा विकास भवन के सभागार में ग्राम चौपाल (गांव की समस्या गांव में समाधान) के अन्तर्गत संगोष्ठी का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

उन्होंने कहा कि ग्राम चौपाल के अन्तर्गत गांव की समस्या का समाधान गांव में ही किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिये शहर में अनावश्यक रुप से चक्कर न लगाने पडे, उनकी समस्याओं का गांव में ही चौपाल के द्वारा समाधान हो।

उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निराकरण एवं पारदर्शिता सरकार की प्राथमिकता में सर्वोच्च है। जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में 2 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शिकायतों के निवारण हेतु सरकार का जनहित में एक बहुत सफल प्रयास रहा है।

ग्राम चौपाल के माध्यम से अब तक 1660 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसका निस्तारण मौके पर ही कराया जा चुका है। उन्होने कहा कि ग्राम चौपालों का आयोजन कर वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, विद्युत कनेक्शन, मनरेगा, तालाबो में कार्य, टीबी मुक्त अभियान, शौचालय, सामूहिक विवाह, पीएम स्वरोजगार योजना, ओडीओपी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि योजनाओं के बारे में चर्चा की गई।

जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने कहा कि ग्राम चौपालों के अन्तर्गत ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी मिल सके तथा उनकी समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही हो यही चौपाल का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव कुमार बालियान द्वारा ग्राम प्रधानों एवं सफाई कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय