Sunday, January 26, 2025

शामली में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

शामली। नगर पंचायत बनत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें एसडीएम सदर उद्धव त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुसुम देवी व सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान अध्यक्ष व सदस्यों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

शुक्रवार को नगर पंचायत बनत कार्यालय में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों के शथप ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम सदर उद्धव त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुसुम देवी पत्नी धर्मवीर को भारत के संविधान की शपथ ग्रहण कराई। इसके अलावा वार्ड सदस्य उमा, दीपक कुमार, शर्मिला, अजय कुमार, शहनाज, नीरज कुमार, हरबीर सिंह, इकराम अली उर्फ मुन्नु, मौहम्मद ख्वाजा, योगेन्द्र शर्मा, पूजा, अमरेश, सुनिता को शपथ ग्रहण कराई गई। वही व्यक्तिगत कारणों से अनुपस्थित रहे वार्ड सभासद कल्लू को बाद में शपथ ग्रहण कराई जायेगी।

इस दौरान सदर विधायक प्रसन्न चैधरी ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाता अलग अलग प्रत्याशी के साथ रह सकता है, लेकिन मतगणना के बाद जीतने वाले प्रत्याशी को सभी का सम्मान रखना चाहिए। वह सबका अध्यक्ष होता है। इसलिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्य अपनी मतभेद भुलाकर एक दूसरे के साथ कस्बे का विकास करे। प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से ही विकास कार्य संभव हो पाते है।

इस दौरान कस्बेवासियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैर जेतंर पाल, विजय कौशिक, वीर सिंह मलिक, विपिन चैधरी, जगमोहन, ललित चैधरी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!