शामली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर औषधि निरीक्षण पर दवा व्यापारियों का उत्पीडन करने का आरोप लगाया। उन्होने औषधि निरीक्षक के खिलाफ पेनड्राईव में सबूतों को एकत्रित कर भी सौंपा है।
बुधवार को मेडिकल स्टोर संचालकों ने डीएम कार्यालय में एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि औषधि निरीक्षक द्वारा दवा व्यापारियों को क्लीन चिट देने के बावजूद अपनी तरफ से नोटिस भेजे जा रहे है, जिसके एवज में व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है। पूर्व में भी एक मेडिकल स्टोर संचालक देवराज मलिक के पास लाईसेंस बनवाने के लिए मेडिकल स्टोर संचालक को भेजा जा चुका है।
एक ओडियों में साफ जाहिर हो रहा है कि सागर मलिक को देवराज मलिक के पास जाने के लिए विवश किया जा रहा है। उन्होने कई मेडिकल स्टोर संचालकों की ओडियों एक पेनड्राईव में डालकर डीएम को सौंपी है और मामले में जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है। इस अवसर पर राजकुमार, कुलदीप कुमार, अनुराग, प्रशांत कुमार, सुभाष, प्रमोद आदि मौजूद रहे।