शामली। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने मौजूदा केंद्र सरकार के द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं एलआईसी के शेयर अडाणी ग्रुप से कराने के विरोध में देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसबीआई बैंक के मैनेजर को सौंपा।
सोमवार को दिए ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि देश की जनता के पैसे को अडाणी ग्रुप्स के शेयरों में रणनीति के तहत लगवाया गया है। बाद में उन शेयरों के भाव नीचे पहुंच गए। जिसकी वजह से सरकारी बैंकों एवं एलआईसी का पैसा डूब गया।
देश के प्रधानमंत्री एवं भाजपा सरकार की अडाणी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की निति से देश गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है। भाजपा सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडाणी समूह को बेच रही है। इतने बड़े गबन के बाद भी दोबारा भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम सहित सार्वजनिक संस्थानों को निवेश करने के लिए मजबूर कर रही है।
उन्होने सरकार और अडानी ग्रुप्स के मध्य हुए समझौते की जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, जाहिद, निन्हा अंसारी, प्रवेश मलिक, गयूर, राजेश सैनी, दिलशाद, गुलजार, नाथीराम गुज्र्जर, रामकिशोर पारचा, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।