मुजफ्फरनगर। जनपद में कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबहार और अन्य पदाधिकारी यहां पहुंच कर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी से मुलाकात कर एक शिकायती पत्र सौंप कर पीड़ितों के लिए न्याय की गुहार लगाई।
शिकायती पत्र में अवगत कराया कि मीनाक्षी चौक स्थित जैन इंटर कॉलेज नें अपना एक दरवाजा पीड़ित के प्लॉट में खोल रखा है जिसकी वजह से वह अपनी दीवार नहीं कर पा रहा है।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने पीड़ितों को जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने जिलाधिकारी के आश्वासन पर सहमति जताई। इस दौरान राष्ट्रीय संगठन मंत्री सलीम त्यागी राष्ट्रीय महासचिव साबिर राणा उत्तराखंड प्रभारी मोहम्मद आसिफ और जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबहार मौजूद रहे।