Monday, December 23, 2024

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर पुलिस ने कहा, ‘हर पहलू से होगी मामले की जांच’

मुंबई। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल आरोपियों में से एक को पुलिस रिमांड में भेजे जाने के बाद मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी को रिमांड में भेजे जाने के बाद अब उनसे इस मामले के संबंध में विस्तृत और विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ होगी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो पिस्तौल बरामद हुए हैं।

 

 

 

आरोपी अपने साथ वारदात को अंजाम देने के लिए पेपर स्प्रे भी लेकर आए थे। हर एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है। निर्मल नगर थाने के पास बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की गई। इस संबंध में पुलिस में केस दर्ज कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच को इसकी जांच सौंपी गई है। इस घटना में संलिप्त दो आरोपियों को वारदात के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने आगे कहा, “आरोपी के पास से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

 

 

 

लॉरेंस बिश्नोई एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है। इस घटना में लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका की जांच की जा रही है, ताकि पूरी वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सके। बाबा सिद्दीकी जब अपने बेटे के ऑफिस से बाहर निकले, तभी उन पर फायरिंग की गई। इस घटना को तीन लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था, जिसमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाबा सिद्दीकी को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी। सलमान खान से लेकर लॉरेंश बिश्नोई गैंग के पहलू से भी इस मामले की जांच की जाएगी।

 

 

 

” बता दें कि रिमांड ऑपरेशन में चौथे आरोपी का भी नाम सामने आया है, लेकिन पुलिस ने इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने कहा कि यह जांच का विषय है। घटना की जांच के लिए 15 टीमों का गठन किया गया है। हर पहलू से इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जांच अभी प्रारंभिक स्तर पर है। जैसे-जैसे पूछताछ का दायरा बढ़ेगा, वैसे-वैसे कई तरह के पहलू सामने आएंगे, जिससे पूरी तस्वीर साफ हो सकेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय