मुजफ्फरनगर। 78वें स्वतंन्त्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रगान का गायन करते हुए ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को शपथ दिलाई गयी एवं मिष्ठान वितरित किया गया।
इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में राष्ट्रगान का गायन करते हुए ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी दी गयी तथा समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को शपथ दिलाई गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंद, क्षेत्राधिकारी कार्यालय देववृत वाजपेयी, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के उपरान्त एसएसपी द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया तथा अपने वक्तव्य में कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है जिसके कन्धों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं, हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है।
हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण मुजफ्फरनगर पुलिस परिवार को उनके द्वारा किए गए कड़ी मेहनत व सार्थक प्रयासों के लिए बधाई दी गयी जिसके फलस्वरूप जनपद में धार्मिक आयोजन/त्यौहारों, काँवड़ यात्रा, जुलूस आदि चुनौतीपूर्ण कार्यक्रम सकुशलता से सम्पन्न हुए।
सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को गृह मन्त्रालय भारत सरकार तथा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदत्त पदक एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही समाज में अच्छा काम करने वाले व विभिन्न धार्मिक आयोजनों में पुलिस का सहयोग करने वाले गणमान्य नागरिकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही एसएसपी द्वारा स्वतन्त्रता दिवस-2024 को अवसर पर वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में वृक्षारोपण भी किया गया। अन्त में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ ही समस्त जनपद व देश वासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं व बधाई देते हुए उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को मिष्ठान वितरित किया गया।