मुजफ्फरनगर। पटेलनगर स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पर्व जन्माष्टमी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन व मंचन किया गया।
प्रभु श्रीकृष्ण की विभिन्न जीवन लीलाओं को कविता, कहानी, भजन, नाटक, भाषण, गीत-संगीत, नृत्य व झाँकियों के माध्यम से दिखाया गया। इसी श्रृंखला में सर्वप्रथम श्रीकृष्ण जन्म को बहुत ही मनमोहक तरीके से प्रस्तुत किया गया। जिसमें देवकी वासुदेव को बेडिय़ों में जकड़े हुए, कंस द्वारा 7 शिशु वध तथा योगमाया द्वारा कृष्ण जन्म के सम्बंध में की गई भविष्यवाणी का अभूतपूर्व तरीके से मंचन किया गया। अन्य बाल-लीलाओं जैसे माखन चोरी, गोवर्धन पर्वत को उठाना तथा कालिया नाग का यमुना में मर्दन व श्रीकृष्ण द्वारा शेषनाग के ऊपर नृत्य को आकर्षक व मनोहर तरीके से दिखाया गया जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय के संगीत शिक्षक के निर्देशन में बच्चों द्वारा गाए गये भजन ‘अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम ने सारे वातावरण को मधुर व संगीमय बना दिया। ‘गीता उपदेश में ‘श्रीमद भगवत गीता के सार को श्लोकों के उच्चारण व उनका अर्थ
बताकर महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के अंत में ‘रास-लीला व महारास में ‘श्री राधा-कृष्ण की भिन्न-भिन्न मुद्राओं को अप्रतीम नृत्य के द्वारा बहुत ही मनोहारी रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी का मन मोह लिया।
विद्यालय डायरेक्टर श्रीमती चंचल सक्सैना एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता दत्ता ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कार्यक्रम में प्रयुक्त होने वाले सभी सामान जोकि विद्यार्थियों द्वारा ही बनाए गए थे, उनकी भी सराहना की। श्रीमती अनीता दत्ता ने सभी बच्चों से श्रीकृष्ण के जीवन के सभी रूपों से प्रेरणा लेने का आग्रह किया तथा ‘श्रीकृष्ण उपदेश यानि ‘श्रीमद्भागवत गीता का सार कि ”प्रत्येक मनुष्य को फल की आशा किए बिना निरंतर कर्म करते रहना चाहिए। कर्म को ही ‘सर्वोपरि समझने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का आयोजन व संचालन मिडिंल विंग इंचार्ज श्रीमती गीता मित्तल के दिशा निर्देशन में सभी हाउस मास्टर्स श्रीमती मोनिका गोयल, श्रीमती पल्लवी तौमर, श्रीमती दिव्या गर्ग, श्रीमती प्रेरणा गोयल, श्रीमती अनुपमा वर्मा, श्रीमती सुरभि पोपली तथा एक्टीविटी इंचार्ज श्रीमती रितु सैनी के सानिध्य व देख-रेख में विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य शिव कुमार शर्मा, इंचार्ज शशीकांत शर्मा व सभी अध्यापकगण उपस्थित रहें।