Friday, May 2, 2025

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जेई ने समाज सेविका के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

नोएडा। थाना बीटा-दो में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने एक समाज सेविका सहित दो लोगों को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि उक्त लोग ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में घर-घर से कूड़ा उठाने वाली कंपनी के कार्य में बाधा डाल रहे हैं।
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक (स्वास्थ्य) मनोज कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुग्राम में स्थित एक कंपनी को वेस्ट मैनेजमेंट और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने का काम दिया है। यह लोग कूड़ा उठाकर प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराए गए एमआरएफ सेंटर कासना की तरफ जाने वाली 80 मीटर चौड़ी सड़क के किनारे 2000 वर्ग मीटर जमीन में रखते हैं, तथा उसे वहां से निस्तारित करने का कार्य करते हैं।
 आरोप है कि समाजसेविका सविता शर्मा पत्नी चंद्र मोहन शर्मा और मनोज शर्मा द्वारा उनके कार्य में बाधा डाला जा रहा है। यह लोग एमआरएफ सेंटर का कार्य बाधित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय