मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र से पुलिस ने वाहन तलाशी अभियान के दौरान 12.90 लाख रुपए के नकली (जाली) नोट जब्त किए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है, जो यूपी के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोटवा थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान राजापुर मठिया के समीप से दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को 12 लाख 90 हजार भारतीय जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इस संदर्भ में कोटवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार लोगों की पहचान यूपी के कुशीनगर निवासी मुकेश राजभर और संतकबीर थाना क्षेत्र के जीमल अख्तर के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि सभी नकली नोट 500 रुपये के हैं। पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है।