Saturday, January 4, 2025

नववर्ष पर तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों को लिखी चिट्ठी, कहा – व्यवस्था में लगे जंग को अब मिटाना है

पटना। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को नववर्ष के पहले दिन राज्य के लोगों को पत्र लिखा। उन्होंने इस पत्र के जरिए कई वादे किए तो कई संभावनाओं को भी रेखांकित किया। उन्होंने बिहारवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने पत्र में लिखा, “मेरा आपसे वादा है कि भविष्य में जब-जब भी बिहार की विकास गाथा का इतिहास पढ़ा जाएगा, साल 2025 का नाम एक ऐसे वर्ष के रूप में अवश्य याद किया जाएगा, जिसने बदलाव एवं नए बिहार के नवनिर्माण की नींव रखी।

 

 

 

यह बिहार के सुनहरे सपनों को सच करने वाला साल है। बिहार का हर वर्ग, हर धर्म, हर जाति, हर युवा, महिला, बुजुर्ग, मजदूर, किसान, व्यापारी, कर्मचारी नववर्ष के साथ शपथ ले चुके हैं कि बीस साल से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता, आर्थिक बदहाली, अनियंत्रित भ्रष्टाचार, प्रशासनिक अराजकता, राजकीय सुस्ती और व्यवस्था में लगे जंग को अब मिटाना है और बिहार को तरक्की के एक नए रास्ते पर ले जाना है।” उन्होंने लिखा, “थकी-हारी रूढ़िवादी नीतीश सरकार के पास अपना कोई नया विजन, विकास का ब्लूप्रिंट अथवा रोड मैप नहीं है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, माफियाओं में मचा हड़कंप

 

यह सरकार सब हमारे इनोवेटिव आइडियाज फॉर डेवलपमेंट, कल्याणकारी योजनाओं और कैंपेन को चुरा उसकी कॉपी करती है। यह दर्शाता है कि रचनात्मक एवं वैचारिक रूप से यह सरकार कितनी दिवालिया हो चुकी है। बिहार में परिवर्तन की जो लहर उठी है, वो अब थमने का नाम नहीं ले रही है।” उन्होंने खुद को प्रदेश के लोगों का बेटा, भाई, दोस्त बताते हुए विश्वास दिलाया कि बिहार को उस मुकाम पर ले जाकर खड़ा किया जाएगा, जहां से तरक्की का सूरज और उन्नति का आसमान करीब नजर आएगा। उन्होंने सरकार बनने पर 200 यूनिट फ्री बिजली देने, बेरोजगारी दूर करने, कृषि आधारित उद्योग, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, इंडस्ट्रियल क्लस्टर एवं नए उद्योग-धंधे स्थापित कर पलायन रोकने का वादा किया।

 

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने 1.5 वर्ष से वांछित व 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

 

 

उन्होंने आगे लिखा, “माई-बहिन मान योजना के रूप में हर महीने 2,500 रुपए माताओं-बहनों को उनके बैंक खाते में तेजस्वी सीधा पहुंचाएगा। दिव्यांगों, विधवा माता-बहनों और बुजुर्गों को पेंशन के रूप में मिलने वाले 400 की जगह 1,500 रुपए दिए जाएंगे। थाना-ब्लॉक तथा सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाया जाएगा। आरक्षण के जरिए हर इंसान को बराबरी का हक, सम्मान और स्वाभिमान के साथ दिया जाएगा तथा आर्थिक न्याय के जरिए समाज के हर वर्ग के जरूरतमंद की मदद की जाएगी।

 

मुज़फ्फरनगर के मुस्लिम मौहल्ले में मिला एक और मंदिर, अब खतौली के इस्लामनगर में मिला !

 

” तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, “चलो उम्मीदों, इच्छाशक्ति, साहस, सद्भाव, संकल्प, शौर्य, सहृदय, संस्कार, सन्मति, स्वस्थ संवाद और तर्कसंगत सुझावों के साथ इस ऐतिहासिक साल में मिलकर कदम बढ़ाएं। राग-द्वेष को भूलकर बदलाव की नींव रखें, भाईचारे की ईंट रखें और खड़ी करें विकास की इमारत, लिखे मिलकर तरक्की की इबारत। सभी के लिए प्रार्थना करें, ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!