Tuesday, December 24, 2024

नीतीश की ‘प्रगति यात्रा’ पर संजय झा बाेले, ‘एनडीए में सब कुछ ठीक’

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पश्चिम चंपारण से ‘प्रगति यात्रा’ की शुरुआत कर दी। नीतीश की इस यात्रा पर विपक्ष ने सवाल उठाया है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है। इसलिए उनकी यात्रा में एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों के बड़े चेहरे नजर नहीं आ रहे हैं। नीतीश की यात्रा पर विपक्ष के इन सवालों के जवाब में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा है कि अभी तो यात्रा शुरू ही हुई है। दो महीने की लंबी यात्रा है। इस यात्रा में सभी लोग दिखाई देंगे। विपक्ष को चिंता करने की जरूरत नहीं है। एनडीए में सब कुछ ठीक है। प्रगति यात्रा को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चंपारण में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संबंधित समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी गईं। सभी समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।

दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चंपारण जिले के धोकराहां पंचायत में शिकारपुर गांव में विकास कार्यों की प्रगति को देखा। डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी-सह-ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया तथा अन्य योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण किया। साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृत राशि का चेक भी प्रदान किया। रमना मैदान स्थित महाराजा स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेडियम का पुनर्निर्माण करने तथा इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का निर्देश दिया। इसके निर्माण से यहां राज्य, राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन किया जा सकेगा तथा खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा। यात्रा के दौरान पथरी घाट से बरबत सेना तक 6.75 किलोमीटर लंबे पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य करने का पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय