सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के कस्बा एवं थाना मिर्जापुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज सुबह छात्राओं के पास मोबाइल फोन होने का शक होेने पर शिक्षिका ने तलाशी ली तो छात्राओं ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को यह बात बताई।
जिसके बाद छात्राओं की अभिभावक शबनम, मनीजा, फरमानी, नाजिया और गुलशाना ने स्कूल पहुंचकर छात्राओं की तलाशी का विरोध किया। इन महिलाओं का आरोप था कि शिक्षिका ने उनकी बेटियों को तलाशी लेकर शर्मसार किया है।
इन महिलाओं ने यह शिकायत भी की कि तलाशी लेने वाली शिक्षिका के भाई ने छात्राओं को यह धमकी भी दी कि यदि उन्होंने इस मामले को तूल दिया तो वह उन सबको जेल भिजवा देगा।
छात्राओं के परिजनों ने यह धमकी भी दी कि यदि शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वह छात्राओं को विद्यालय में नहीं भेजेंगे। उनकी ओर से प्रधानाध्यापक को लिखित शिकायत भी दी गई।
इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार ने कहा कि उन्होंने ब्लाक सढ़ोली कदीम की शिक्षाधिकारी निशा रानी को मामले की जांच सौंपी है। बीएसए का कहना है कि वह निशा रानी की रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई करेंगे।