Thursday, March 13, 2025

मेरठ में होलिका दहन एवं रंगोत्सव वाले दिन थाने व चौकियों का फोर्स करेगा फ्लैग मार्च

मेरठ। डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नैथानी द्वारा कानून एवं व्यवस्था के दृष्टिगत आगामी त्यौहार होली एवं प्रचलित रमजान माह को सकुशल संपन्न कराने हेतु दिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। होलिका दहन एवं रंगोत्सव वाले दिन थाने व चौकियों के फोर्स द्वारा क्षेत्र में अधिक से अधिक फ्लैग मार्च किया जाए ।

 

 

मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल

क्लस्टर मोबाईल में थाना,चौकियों के फोर्स को हेलमेट एवं बॉडी प्रोटेक्टर से लैस रखें। प्रत्येक होली के लिए मौहल्ले की एक निगरानी समिति बनाकर जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। किसी गैर परम्परागत स्थान पर कोई होलिका न रखी जाए, इसके लिए थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज जिम्मेदार होंगे। माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक,शरारती तत्वों के खिलाफ की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। संवेदनशील और मिश्रित क्षेत्रों की ड्रोन कैमरों से निगरानी और पैदल गश्त भी किया जाएगा।

 

 

मुज़फ़्फ़रनगर में परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्र के साथ दबंग युवकों ने की मारपीट

 

सोशल मीडिया के माध्यम सतर्क निगरानी की जाएगी। आगामी त्यौहार होली पर परिक्षेत्र के जनपदों मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत व हापुड में कुल 5285 स्थानों पर होलिका दहन होगा एवं 17 शोभा यात्राएं व 25 मेले आयोजित होना प्रस्तावित है। शोभायात्राओं के 26 स्थानों को एवं होलिका दहन के 408 स्थानों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है। परिक्षेत्र के जनपद मेरठ में 1555, बुलन्दशहर में 2382, बागपत में 683 एवं हापुड में 665 स्थानों पर होलिका दहन होना है। होली के अवसर पर जनपद मेरठ में छह, बुलन्दशहर में नौ व हापुड में दो शोभा यात्राएं निकाला जाना प्रस्तावित है।

 

मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर ट्राली का ट्रक से हुआ एक्सीडेंट, नौजवान जनता दल के जिला अध्यक्ष का था ट्रक 

 

ईद-उल-फितर के अवसर पर परिक्षेत्र के चारों जनपदों में कुल 471 ईदगाह तथा 1370 मस्जिदों में नमाज अदा की जायेगी। दोनों त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु परिक्षेत्र की सभी जनपदीय पुलिस द्वारा पीस कमेटी, धर्म गुरू, शांति समिति/ संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ 132, अन्य विभाग जैसे नगर निगम, स्वास्थय, विद्युत विभाग आदि के साथ 112 एवं आयोजकों,संचालकों के साथ 87 गोष्ठियां आयोजित कर ली गई हैं।

 

 

 

 

त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत परिक्षेत्र में कुल 23 जोन, 79 सेक्टर व 64 क्यूआरटी बनाई गई हैं। डीआईजी रेंज मेरठ के आदेशानुसार परिक्षेत्र के चारो जनपदों के प्रत्येक थानों में डीजे रजिस्टर तैयार कर लिये गये है एवं थाना/ चौकी स्तर पर डीजे ऑपरेटरो के साथ निर्धारित मानकों का पालन करने सम्बन्धी मीटिंग की जी रही हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय