Friday, March 14, 2025

संभल सीओ के खिलाफ मेरठ में आप का प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

मेरठ। आज आम आदमी पार्टी मेरठ ने जिलाधिकारी मेरठ के माध्यम से राज्यपाल को सीओ संभल अनुज चौधरी द्वारा होली व जुम्मे की नमाज को लेकर दिए गये अमर्यादित बयान की निष्पक्ष जांच एवं कठोर कार्रवाई के संबंध में ज्ञापन दिया।

 

मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर ट्राली का ट्रक से हुआ एक्सीडेंट, नौजवान जनता दल के जिला अध्यक्ष का था ट्रक 

 

जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा संभल के सीओ अनुज चौधरी ने शांति समिति की बैठक में कहा था “होली साल में एक बार आने वाला त्योहार है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से परेशानी है, तो वो उस दिन घर के अंदर रहे। इस तरीके से एक दूसरे के त्यौहार और पूजा पद्धति की तुलना करना घोर अनुचित है।
इस बयान के कारण प्रदेश भर में सांप्रदायिक तनाव के हालात बन गए हैं और एक विशेष समुदाय में भय का वातावरण पैदा हो गया है। एक पुलिस अधिकारी का इस प्रकार की टिप्पणी करना उसकी निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक में फैसला- जुमे की नमाज दोपहर ढाई बजे पढ़ने को तैयार है मुस्लिम !

 

सीओ अनुज चौधरी किसी राजनीतिक कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहे हैं, जो नौकरशाही की मर्यादा के खिलाफ है। उन्होंने प्रशासनिक पद की गरिमा तोड़ते हुए एक गलत परंपरा स्थापित करने की कोशिश की है, जो समाज में विभाजन और असंतोष को बढ़ावा दे सकती है। पुलिस अधिनियम 1861 की धारा 22  साफ साफ कहती है राजपत्रित अधिकारी जो पुलिस सेवा से जुड़ा हुआ है सरकारी नियमावली से जुड़ा हुआ है वह व्यक्ति ना किसी जाति का है ना किसी संप्रदाय का है ना वह किसी धर्म का है वह समाज का है और उसकी जिम्मेदारी है तमाम जाति धर्म संप्रदाय को मानने वाले लोगों की रक्षा करना उस शहर में उस क्षेत्र में जहां पर उसकी तैनाती है वहां शांति व्यवस्था कायम रखना।

 

मुज़फ़्फ़रनगर में परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्र के साथ दबंग युवकों ने की मारपीट

 

 

इस मामले में उच्चस्तरीय एवं निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उनके विरुद्ध उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी करने से बचे। साथ ही, जांच की प्रक्रिया पारदर्शी रखी जाए और जनता को इसकी जानकारी दी जाए, ताकि किसी भी प्रकार की भ्रांति या अफवाह न फैले।

 

 

 

 

 

हमारी मांग है तत्काल इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाये, ताकि प्रशासनिक पदों की गरिमा व समाज में आपसी सौहार्द बना रहे आज प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला संरक्षक एसके शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, जिला सचिव तरीकत पवार, एससी एसटी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भूप सिंह आदि मुख्य रूप से रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय