मुज़फ्फरनगर। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में दिनदहाड़े एक महिला से सोने की चेन लूटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मौहल्ला दक्षिणी सिविल लाइन निवासी केमिकल वितरक अजय अग्रवाल की पत्नी आज दोपहर के समय घर के बाहर खडी थी, एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और किसी का पता पूछते हुए उनके नजदीक आ गये।
बदमाशों ने उन्हें बातों उलझा लिया। इसी दौरान एक युवक ने बाइक स्टार्ट कर ली और दूसरे ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली, जब तक वे कुछ समझ पाती, तब तक दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग गए। महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों बदमाश बाइक को तेजी से चलाते हुए फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से बदमाशों के हुलिए की जानकारी लेकर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।