Tuesday, April 22, 2025

मुज़फ्फरनगर: कैमिकल वितरक की पत्नी से दिनदहाड़े सोने की चेन लूटकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश, पुलिस तलाश में जुटी

मुज़फ्फरनगर। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में दिनदहाड़े एक महिला से सोने की चेन लूटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मौहल्ला दक्षिणी सिविल लाइन निवासी केमिकल वितरक अजय अग्रवाल की पत्नी आज दोपहर के समय घर के बाहर खडी थी, एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और किसी का पता पूछते हुए उनके नजदीक आ गये।

 

बदमाशों ने उन्हें बातों उलझा लिया। इसी दौरान एक युवक ने बाइक स्टार्ट कर ली और दूसरे ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली, जब तक वे कुछ समझ पाती, तब तक दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग गए। महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों बदमाश बाइक को तेजी से चलाते हुए फरार हो गए।

 

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से बदमाशों के हुलिए की जानकारी लेकर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :  मुजफ्फरनगर में मोमबत्ती से भड़की आग, गैस सिलेंडर फटा, बाल- बाल बचा परिवार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय