बिजनौर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र बिजनौर में गुरूवार को 11 तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र नगीना में चार नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र बिजनौर अंकित कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने न्यायालय कक्ष में तथा रिटर्निंग ऑफिसर नगीना लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र पूर्ण बोरा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन कक्ष में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा।
लोकसभा क्षेत्र नगीना में आज न्याय धर्म सभा के प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम मंगोलपुर रूपचंद अलावलपुर हुडा बिजनौर, बहुजन जनता दल (खोड़ावाल) से हंस कुमार ग्राम गोपालपुर बिजनौर, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से रविंद्र भारती पुत्र हीरालाल, निवासी ग्राम सिविल लाइन, भाग 2, बिजनौर तथा अति पिछड़ा वर्ग संगठन से घासीराम पुत्र श्री सावंत, निवासी ग्राम नरुलापुर चीमा उर्फ हजारी द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किए गए।
जबकि लोकसभा क्षेत्र बिजनौर के अंतर्गत लोक पार्टी से समय सिंह, पुत्र स्व0 जगदेव सिंह निवासी 860 लाल बाग, गांधी कॉलोनी, मुजफ्फरनगर, निर्दलीय प्रत्याशी राजपाल सिंह पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम तैमूरपुर दयालकुंज बिजनौर, न्याय धर्म सभा पार्टी से पदम सिंह, पुत्र निर्मल सिंह, निवासी ग्राम सुनगढ़, नूरपुर देहात बिजनौर, राष्ट्रीय लोकदल से राजीव कुमार नागर, पुत्र स्व0 वीर सिंह, निवासी 48 कल्याण नगर, गढ़ रोड, मेरठ, निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार, पुत्र ब्रहमाल सिंह, निवासी कोट रोड, मु0नगर, बहुजन जनता दल से दिलेराम, पुत्र लोका सिंह, निवासी तैमूरपुर बिजनौर, मजलूम समाज पार्टी से लियाकत अली, पुत्र अल्लाउद्दीन, निवासी ग्राम कोड खुर्द, तहसील मवाना मेरठ, अखलाक (पप्पू), पुत्र अबरार, निवासी मोहल्ला चाहशीरी प्रत्याशी समाज वादी पार्टी, हसन अली पुत्र इकबाल हुसैन निवासी मोहल्ला हलवाइयान, किरतपुर, बिजनौर, प्रत्याशी निर्दलीय अमित गोयल पुत्र सुरेश चन्द्र गोयल निवासी सड़कवाला चैयनपुरा थाना बहसुमा मवाना मेरठ प्रत्यााशी निर्दलीय, जीशान अहमद पुत्र मौ0 युसूफ, निवासी मुकरपुरखेमा उर्फ बुखारा प्रत्यााशी निर्दलीय द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गये।