शामली। वी.वी. डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आयोजित 7 से 10 मार्च तक चलने वाले चार दिवसीय शामली महोत्सव के द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में एडीजी मेरठ ध्रुव कांत ठाकुर रहे। जिला प्रशासन द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर कलाकार विशाल कैराना द्वारा संगीत में अपना प्रदर्शन दिखाया। इसके बाद जादूगर राकेश श्रीवास्तव लखनऊ के द्वारा जादू की दुनिया का अद्भुत सफर दिखाया।
मुजफ्फरनगर को मिली आवासीय कॉलोनी की सौगात, मंत्री कपिल देव की मांग पर मिली मंजूरी
सौरभ और गौरव मिश्रा बनारस दोनों भाइयों के द्वारा भव्य शिव तांडव की बहुत ही आकर्षक प्रस्तुति दिखाई।इसके बाद लेजर शो के माध्यम से रामायण की कथा सुनाई गई। वही सत्यनारायण इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा लव कुश की भव्य नाटिका प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत रुचिका जांगिड द्वारा मेरो बलमा बड़ो सयानों ठंडों कोको कोलो ल्यायों, मेरा चून्दड़ मंगा दें हो नणदी के बीरा आदि गानों पर अपनी भव्य प्रस्तुति रहीं। इसके बाद नितिन कुमार(इंडियन आइडल गायक) ने संगीत में अपनी प्रस्तुति दी।
आयोजित कार्यक्रम में सभी कलाकारों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान, पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक परमानन्द झा, एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, एसडीएम ऊन निधि भारद्वाज, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ हरेंद्र, सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों सहित गणमान्यों व भारी संख्या में आम जनमानस की मौजूदगी रही।